14/03/2020 डेरा ब्यास की तरफ़ से जारी ज़रूरी सूचना । संगत कृपया ध्यान दे जी

गुरु प्यारी साध संगत जी संगत के लिए कुछ जरूरी सूचनाएं हैं कृपया ध्यान से सुने जी बाबाजी के वर्ष 2020 के सत्संग अथवा नाम दान कार्यक्रम डेरा ब्यास नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है जी ब्यास में 22, 29 मार्च और 5 अप्रैल को होने वाला सत्संग प्रोग्राम कैंसिल हो गया है ब्यास में अब अगला सत्संग प्रोग्राम 17, 24 अथवा 31 मई को सुबह 8:30 बजे होगा जी बाबाजी के मार्च माह में सिकंदरपुर दिल्ली मुंबई में होने वाला सत्संग प्रोग्राम कैंसिल हो गया है जयपुर एरिया के सत्संग घरों में मिड वीक सत्संग होता है उन सभी सत्संग घरों में अगली सूचना आने तक मिडवीक सत्संग नहीं होगा जी संगत के लिए कुछ जरूरी सूचनाएं पुण्य दौराई जा रही हैं बाबाजी के मार्च माह में सिकंदरपुर दिल्ली अथवा मुंबई में होने वाला सत्संग प्रोग्राम कैंसिल हो गया है तथा व्यास में 22 मार्च 29 मार्च अथवा 5 अप्रैल को होने वाला सत्संग प्रोग्राम भी कैंसिल हो गया है , जयपुर एरिया के सत्संग घरों में मिडवीक सत्संग होता है उन सभी सत्संग घरों में अगली सूचना आने तक मिडवीक सत्संग नहीं होगा जी

 राधा स्वामी जी

Post a Comment

0 Comments