गुरु प्यारी साध संगत जी जैसे कि आप जानते ही हैं की देश में कोरोना वायरस जैसी महामारी को लेकर बाबाजी के मार्च और अप्रैल में होने वाले सत्संग कैंसिल हो गए हैं और साथ में ही डेरा ब्यास की तरफ से सूचना जारी हुई है और इस सूचना को सभी सेंटर अथवा सेक्ट्रियों को भेजा जा रहा है यह फैसला एरिया सेक्टरी जोनल सेक्टरी द्वारा मीटिंग के दौरान लिया गया है जो बाबा जी का भंडारा परोर में 11 और 12 अप्रैल को होने वाला था वह भी कैंसिल हो गया है और डेरा ब्यास की तरफ से जारी नोटिस में यह लिखा हुआ है कि मार्च और अप्रैल में बाबाजी का कोई भी सत्संग नहीं होगा और साथ ही संगत को यह भी विनती की जाती है कि जो संगत और सेवादार 300 किलोमीटर के दायरे से ट्रेन में ब्यास में जाएंगे उनको वहां पर अकोमोडेशन नहीं मिलेगी यह नोटिस डेरे की तरफ से आया है और डेरा ब्यास में जितने भी एंट्री गेट से वहां पर संगत की पूरी तरह से चेकिंग की जा रही है और साथ ही संगत को विनती की जाती है कि अगर किसी को जुखाम खांसी अथवा बुखार है वह दूसरों से दूरी बनाए रखें और जो सत्संग घरों में मिड वीक सत्संग होता है उन सभी सत्संग घरों में अगली सूचना आने तक मिडवीक सत्संग नहीं होगा जी ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.