गुरु प्यारी साध संगत जी बाबा जी ने अपने हाथ से संगत को एक लेटर लिखा है जोकि अंग्रेजी में है जिसे हम आपको हिंदी में बताएंगे ताकि बाबाजी का लिखा हुआ यह लेटर सभी संगत देख सके और समझ सके जिसमें बाबा जी ने संगत के प्रति अपना अपार प्रेम प्रकट किया है आप जी लिखते हैं कि अब जो समय चल रहा है इस समय में हम अपने प्यारे भाइयों और बहनों को डेरे में नहीं देख पाएंगे इसका हमें बहुत अफसोस और दुख है जबकि हम संगत के प्यार और डेरे में आने की इच्छा की प्रशंसा करते हैं यह संगत का डेरे के प्रति प्यार है वर्तमान की स्थितियों को मध्य नजर रखते हुए यह निर्णय लिया जा चुका है कि मार्च और अप्रैल में होने वाले सभी सत्संग कैंसिल कर दिए गए हैं और बाबा जी लिखते हैं इस कठिन घड़ी में हमें समाज की जिम्मेदारियों को मध्य नजर रखते हुए चलना है इसलिए सभी से निवेदन है कि निर्देशों को मानते हुए अपने निवास स्थान पर रहे अपने स्वास्थ्य के संबंध में अधिक सावधानी बरतें जब तक अत्यंत आवश्यक नहीं हो यात्रा करने से बचें विनम्रता से आपके सहयोग की हम अपेक्षा करते हैं प्यार भरे आदर से गुरिंदर ढिल्लों साथ संगत जी आप सुन रहे थे बाबा जी द्वारा अंग्रेजी में जारी लेटर का हिंदी अनुवाद तो साथ संगत जी हमें भी चाहिए कि हम बाबा जी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें और सावधानी बरतें अपने घर पर ही रह कर ज्यादा से ज्यादा भजन सिमरन करें मालिक का ध्यान करें ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.