बाबा जी का सत्संग कोन से चैनल पर चल रहा है ? ज़रूर देखें

गुरु प्यारी साध संगत जी डेरा ब्यास की तरफ से एक सूचना जारी हुई है जिसमें यह बताया गया है डेरा ब्यास की तरफ से चैनल नंबर 19 पर सत्संग टेलीकास्ट किया जाएगा और जैसे कि पंडाल में सत्संग शुरू होने से पहले संगत द्वारा शब्द बोले जाते हैं वैसे ही सत्संग स्टार्ट होने से 15 मिनट पहले शब्द कार्यक्रम शुरू होगा और उसके 15 मिनट बाद सत्संग टेलीकास्ट किया जाएगा यह सूचना डेरा ब्यास की तरफ से 19 मार्च को जारी हुई है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे गलत ढंग से लोगों में पहुंचा रहे हैं जोकि ठीक नहीं है सुनने में यह आ रहा है की सत्संग आस्था चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा पहले शब्द शुरू होंगे और उसके बाद संगत सत्संग का आनंद अपने घर पर बैठकर आस्था चैनल पर टेलीकास्ट होने वाले सत्संग का आनंद ले सकती है साध संगत जी ऐसी अफवाहें संगत को गुमराह करती हैं जो कि बिल्कुल ठीक नहीं है जो भी सूचना डेरा ब्यास की तरफ से जारी होती है संगत से विनती की जाती है कि उसे डेरा ब्यास की ऑफिशियल साइट पर जाकर ही पढ़ें ऐसे सोशल मीडिया पर दी गई अफवाहों से दूर रहें
 हमें से कुछ लोग ऐसी अफवाहों को बढ़ावा देते हैं ताकि वह ज्यादा से ज्यादा व्यूज हासिल कर सके और उनकी अच्छी ग्रोथ हो सके लेकिन इन सब चक्रों में हम यह भूल जाते हैं कि हम संगत को कैसे गुमराह कर रहे हैं जिसका हिसाब हमारे लिए देना मुश्किल है अगर हम ऐसी अफवाहों पर विश्वास कर लेते हैं तो इसमें गलती उनकी ही नहीं है जो यह अफवाहें फैला रहे हैं इसमें गलती हमारी भी मानी जाती है क्योंकि हमने बिना किसी सबूत के उस बात को मान लिया आज का जो समय है इसमें हमें खुद ही विचार करना पड़ेगा कि क्या सही है और क्या गलत है मालिक ने विवेक की ताकत हम सभी को दी हुई है हमें भी ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है बलिक खुद सोचना है कि ऐसे कैसे हो सकता है जबकि सवाल-जवाब कार्यक्रम के दौरान भी जब एक लड़के ने बाबा जी से यह सवाल किया था की बाबाजी जैसे कि दूर की संगत होती है जो डेरा ब्यास में नहीं आ सकती तो कृपया आप उनके लिए चैनल पर सत्संग का लाइव टेलीकास्ट करें ताकि वह संगत घर बैठे आपके सत्संग का आनंद ले सके जब यह सवाल लड़के ने बाबा जी से किया था तब बाबा जी ने सख्त मना कर दिया था और आप जी ने यह कहा था कि जिसको रूहानियत चाहिए वह यहां आकर ले सकता है मैं यहां पर मौजूद हूं और अगर सत्संग की बात करें तो हम अमल ही कितना करते हैं हजूर महाराज जी के बहुत सारे सत्संग है जिनकी सीडीज हम सभी के पास है हम वह भी सुन सकते हैं उन पर ही अमल कर ले तो यह भी हमारे लिए बहुत बड़ी बात है तो साध संगत जी बाबा जी ने इस बात के लिए सख्त मना कर दिया था तो ऐसे में हम यह कैसे सोच सकते हैं कि डेरा ब्यास का सत्संग किसी चैनल पर आने वाला है हमें ऐसी अफवाहों से बचना चाहिए और जो भी जानकारी हमें लेनी हो हमें डेरा ब्यास की ऑफिशियल साइट पर जा कर लेनी चाहिए या फिर हम डेरा ब्यास के कांटेक्ट डायल कर भी जानकारी हासिल कर सकते हैं ऐसे किसी बात पर यकीन करना और ऐसी अफवाहों पर विश्वास करना ठीक नहीं है ।

Post a Comment

0 Comments