बाबा जी के घर आयी खुशियां ही खुशियां । ज़रूर सुने जी


गुरु प्यारी साध संगत जी आप यह जानकर बहुत खुश होंगे कि बाबाजी के घर खुशियां आई है बाबा जी के बेटे गुरकीरत सिंह ढिल्लो के घर बच्चे ने जन्म लिया है साध संगत जी माताजी के जाने के बाद बाबाजी के घर में यह पहली खुशी है की कुल मालिक के घर बाबाजी के पोते ने जन्म लिया बाबा जी दादा बन गए हैं यह खुशखबरी 4 मार्च 2020 को मिली है जब बच्चे ने बाबाजी के घर जन्म लिया साथ संगत जी यह हम सभी के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है जैसे कि बाबा जी कहते हैं कि संगत की खुशी ही मेरी खुशी है ऐसे ही बाबाजी की खुशी भी संगत की खुशी है । 

Post a Comment

0 Comments