आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

ऐ इनसान ! तूं बन्दगी कर वरना तुझे आख़री वक़्त में उसके दरबार में पछताना पड़ेगा, ज़िन्दगी बहुत थोड़े दिनों की है,

सौदागार बन और इस काया की दुकान बन्द होने से पहले ख़ुदा के इश्क़ का सौदा खरीद ले, तू यह अच्छी तरह जान ले कि मौत जो हर वक़्त सिर पर मंडरा रही है कभी भी तुझ पर धावा बोल सकती है, इसलिए तू दिलो-जान से ख़ुदा की इबादत में लग जा ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments