आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

केवल नाम पा लेने से ही कोई सत्संगी नहीं बन जाता, सत्संगी को अपने जीवन को संतमत के साँचे में डालना चाहिए, उसका हर एक विचार, वचन और कर्म संतमत के उसूलों के अनुसार होना चाहिए,

कथनी से करनी ज्यादा जरूरी है, विचारों की शक्ति तो और भी अधिक है, सत्संगी का रोज का जीवन और रहन-सहन बहुत साफ और ऊंचे दर्जे का होना चाहिए, उसकी रहनी से ही यह जाहिर होना चाहिए कि वह पूरे सतगुरु का शिष्य है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके । 

Post a Comment

0 Comments