आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

हम सारी जीवात्माएं बिना कर्म किए रह ही नहीं सकती, चलते फिरते, खाते पीते, यहां तक कि सांस लेते समय भी हमसे ऑटोमैटिकली ही न चाहते हुए भी कर्म होते ही हैं,

कर्म कुछ शुभ भी होते हैं और कुछ अशुभ भी, चाहे किसी भी प्रकार के क्यों न हो, दोनों ही तरह के कर्म हमें यहां वापस ले आने की वजह बन सकते हैं, इनको खतम करने का एक मात्र साधन है मालिक की भजन बंदगी ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments