आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

संगत का फर्क ऐसे होता है जैसे पानी की एक बूंद गर्म तवे पर पड़े तो वो सुख जाती है, कमल के पत्ते पर पड़े तो मोती की तरह चमकने लगती है,

सिप में आये तो खुद मोती बन जाती है, पानी की बूंद तो वही है बस संगत का फर्क है, उसी तरह से परमात्मा तो एक ही है बस उसे हर धर्म वाला अपनी नजर से देखता है और अपने धर्म के मुताबिक अलग अलग नामों से पुकारता है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments