आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

'समुन्द्र' की एक लहर एक बच्चे की चप्पल अपने साथ बहा ले गयी, बच्चा रेत पर अंगुली से लिखता है समुद्र चोर है, उसी समुद्र में एक मछुआरा मछली पकड़ कर, रेत पर लिखता है,

समुद्र मेरा पालनहार है, एक युवक समुद्र में डूब कर मर जाता है, उसकी मां रेत पर लिखती है, समुद्र हत्यारा है, एक गरीब बूड़े को एक सीप में एक अनमोल मोती मिल गया, वह रेत पर लिखता है, समुद्र दानी है, अचानक एक बड़ी लहर आती है और सारे लिखा मिटा कर चली जाती है, लोग जो भी कहे समुद्र के बारे में लेकिन विशाल समुद्र अपनी लहरों में मस्त रहता है, साध संगत जी, ऐसे ही भजन सिमरन करने वाले इंसान की हालत होती है, उसे दुनिया जो मर्ज़ी कह ले, उस पर किसी बात का असर नहीं होता इसलिए सतगुरु शरण ले कर रोज़ भजन सिमरन करें जी ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments