आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

मै अपराधी जन्म का, नख सिख भरा  विकार !! तुम दाता दुःख भंजना , मेरी करो सम्भार !! मेरे सतगुरु अवगुण भरा शरीर मेरा ,मै कैसे तुम्हे मिल पाऊँ,

चादर मेरी दाग दगीली, मै कैसे दाग छुडाऊँ, न भक्ति न ही प्रेम रस ,मै कैसे तुम्हे मिल पाऊँ, आन पड़ा मेँ द्धार तुम्हारे, अब किस द्धारे जाऊँ ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments