आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

सतगुरु का सिमरन हमारे पास ऐसा शक्तिशाली सुक्ष्म हथियार है जो हमारे आन्तरिक मण्डलो में आत्मा की हर प्रकार की विरोधी शक्तियों से रक्षा करता है

सतगुरु के नाम के सिमरन में परमात्मा की सारी शक्तियां समायी होती है यह सिमरन उस बन्दुक की गोली के समान है जिसका प्रभाव अचुक होता है गुरु के नाम के सिमरन से ही हमारे सब पिछले कर्म नष्ट होते हैं प्रभु के नाम से जुड़ने वाले गुरु-मंत्र की शक्ति किसी भी हालत में बेअसर नहीं हो सकती, इसलिए हमें सदा सतगुरु के दिए हुए नाम का ही सिमरन करना चाहिए और यही सिमरन आखिर में जीवात्मा को अपने निजघर ले जाता है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments