आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

जब हमारे ह्रदय कमल में वह नाम, वह शब्द आ जाता है तो हमारे अंदर सारे संचित कर्म ऐसे जलकर राख हो जाते हैं

जैसे किसी सूखे घास के हजारों मन का ढेर आग की एक ही चिनगारी से ही जलकर राख हो जाता है, जब इस शब्द या नाम द्वारा हमारे संचित कर्म नाश हो जाते हैं तो जो हमारा प्रारब्ध है वह आसान बन जाता है, सहज और सरल बन जाता है।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments