आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

रोजाना भजन बंदगी करने से मन दुनियादारी में से निकलता जाता है और मालिक की तरफ़ लगना शुरू हो जाता है,

घड़ी घड़ी सिमरन करता जा अभ्यास हो जायेगा, धीरे धीरे दुनियादारी से निकलते जा, सचखंड दिखता जायेगा, धीरे-धीरे सेवा करता जा, निर्मल होता जायेगा,  हाथ जोड़कर सतगुरु बोलता जा, बुद्धि ठिकाने आ जायेगी, सत्संग नियमित सुनता जा वाणी मधुर जायेगी, हक हलाल की कमाई खाता जा भजन सुमिरन की चढाई चढती जायेगी, नशा शराब से दूर होता जा, रूह निखरती जायेगी, चर्चा चुगली करना छोड़कर सिमरन करता जा, बंदगी आ जायेगी  ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments