आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

सेवा कर्म काटने का माध्यम है, सेवा आपके मन को विनम्र बनाती है, तन को चुस्त रखती है,

मन में स्थिरता का माहौल पैदा करती है, सेवा करने वाले व्यक्ति के अंदर कभी भी अहंकार नही होता, सेवा ख़ुशी है, सेवा विश्वास है। निस्वार्थ सेवा, जीवन में सुख शांति लाने का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है, सेवा प्यार है, बड़े भाग्यशाली हैं वो लोग जिन्हें,सेवा का मौका मिलता है, क्योंकि सेवा भी उसी को मिलती है जिन पर परमात्मा की कृपा होती है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments