आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

मृत्युकाल की सब सामग्री तैयार है, कफन भी तैयार है, नया नहीं बनाना पड़ेगा, उठाने वाले आदमी भी तैयार हैं,

नये नही जन्मेंगे, जलाने की जगह भी तैयार है नयी नहीं लेनी पड़ेगी, जलाने के लिये लकड़ी भी तैयार है, नये वृक्ष नही लगाने पड़ेगें, केवल श्वांस बन्द होने की देर है, श्वांस बन्द होते ही यह सब सामग्री जुट जायेगी फिर निश्चिंत कैसे बैठे हो, मोक्ष प्राप्ति का उपाय करो ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments