आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

ताँबे के एक तीन इंच छोटे तार की क्या कीमत होती है, वो कहीं भी पड़ा रहे उसको कौन पूछता है कौन ध्यान देता है? पर वही तार अगर बिजली के फ्यूज वायर की जगह लगा दिया जाए

तो उसकी शक्ति अपार अनन्त हो जाती है फिर वह पंखे घुमा सकता है, बल्ब जला सकता है, ट्रैन दौड़ा सकता है, बड़ी बड़ी मशीनें चला सकता है। कचरे में पड़ा हुआ वह मामूली तार बिजली से जुड़कर कितना शक्तिशाली हो जाता है, उसमें उतनी ही ताकत आ जाती है, जितनी कि पावर हाउस में होती है इसी तरह नामदान के समय भी जीव की हालत ऐसी ही होती है, माया के कचरे में पड़ा हुआ जीव भी जब सतगुरु द्वारा चेतन तत्व या निरंकार से जोड़ दिया जाता है, तब उसमें भी अनन्त भक्ति की शक्ति का उदय होता है ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments