आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

हे मूर्ख मन मालिक प्रभु तेरी सारी करतूत देख रहा है उसे तेरी कोई भी हरकत छुपी हुई नहीं है 

उससे कुछ छुपाया नहीं जा सकता वह सर्वव्यापक है तू क्या सोचता है और क्या करने वाला है वह सब जानता है इसलिए तू उसके हुकुम में रहकर अपना जीवन निर्वाह कर उसके पास पहुंचने की कोशिश कर अपने अंदर से विकारों को खत्म कर फिर तूं उसमें मिलाप करने के लायक समझा जा सकता है तेरा मिलाप उससे हो सकता है ।

Post a Comment

0 Comments