आज का रूहानी विचार ।। Spiritual Thought of the day

 

सोरठि महला ३ घरु १  ੴ सतिगुर प्रसादि ॥  सेवक सेव करहि सभि तेरी जिन सबदै सादु आइआ ॥   गुर किरपा ते निरमलु होआ जिनि विचहु आपु गवाइआ ॥   अनदिनु गुण गावहि नित साचे गुर कै सबदि सुहाइआ ॥१॥  मेरे ठाकुर हम बारिक सरणि तुमारी ॥   एको सचा सचु तू केवलु आपि मुरारी ॥ रहाउ ॥ 

राग सोरठि, घर १ में गुरु अमरदास जी की बाणी। अकाल पुरख एक है और सतगुरु की कृपा द्वारा मिलता है। हे प्रभु! तेरे जिन सेवकों को गुरु के शब्द का रस आ जाता है, वो ही सारे तेरी सेवा-भक्ति करते हैं। (हे भाई!) जिस मनुख ने गुरु की कृपा से अपने अंदर से आप-भाव (मैं) दूर कर लिया वह पवित्र  (जीवन वाला हो जाता है। जो मनुख गुरु के शब्द में (जुड़ के) हर समय सदा-थिर प्रभु के गुण गाते रहते है, वह सुंदर जीवन वाले बन जाते हैं।१। हे मेरे मालिक-प्रभु! हम (जीव) तुम्हारे बच्चे हैं, तुम्हारी सरन में आये हैं। सिर्फ एक तुम ही सदा कायम रहने वाले हो, (जीव माया में डोल जाते हैं।रहाउ।

ऐसे ही रूहानी विचार रोजाना सुनने के लिए, नीचे अपनी E- Mail डालकर, वेबसाइट को सब्सक्राइब कर लीजिए ताकि हर नई पोस्ट की नोटिफिकेशन आप तक पहुंच सके ।


Post a Comment

0 Comments